इंदौर. हीरानगर में रहने वाले एक बीएसएनएल कर्मचारी ने अपने ही बेटे के दोस्त को संसी फेंककर मारी। संसी युवक के सिर में घुसी। दो दिन कौमा में रहने के बाद युवक की मौत हो गई। परिजन ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हीरानगर पुलिस ने रमाशंकर पिता बाबूलाल कुशवाह (32) की हत्या के मामले में मनोज पिल्ले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी नेहरू पार्क स्थित बीएसएनएल में ऑपरेटर है। मृतक एक टेली कंपनी में फिल्ड इंजीनियर था। रमाशंकर और आरोपी का बेटा गौरव बचपन के दोस्त हैं।